गोहाना में गौवश से भरे 2 पिकअपो को, गौ भक्तों ने पकड़ा
गोहाना :-7 फरवरी : गौ भक्तों ने दो पिकअपों में गोवंशों को भरकर ले जा रहे चार लोगों को पकड़ा। एक पिकअप में सात और दूसरी पिकअप में गोवंश भरे गए थे। गौ भक्तों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और चारों लोगों, दोनों पिकअप और उनमें भरे गोवंशों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच करेगी।
गौ भक्त श्रीभगवान महम रोड से गुजर रहे थे। उनकी नजर वहां से गुजर रही दो पिकअप पर पड़ी जिनमें गोवंश भरे गए थे। उन्होंने गौ भक्त विजय पुलस्त्य को सूचना दी। इसके बाद वे साथियों को लेकर मौके पर पहुँचे। दोनों पिकअप को महम रोड स्थित गुढ़ा चुंगी के पास रोका गया। उनके चालकों समेत चार लोग सवार थे।
एक पिकअप में सात और दसरी पिकअप में दो गोवंश भरे गए थे। गौ भक्तों ने पिकअप सवार लोगों से पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
एस.आई. सत्यनारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप सवार लोगों से पूछताछ की तो बताया कि वे गांव घड़वाल से गोवंश को लेकर आए हैं और गौशाला में छोड़ने जा रहे थे।
पुलिस अब गांव पहुंचकर हकीकत का पता लगाएगी फिलहाल गोवंशों को नंदीशाला भिजवाकर पिकअपों को कब्जे में लिया गया। पिकअप सवार लोगों से पूछताछ की जाएगी।


