Breaking NewsGohanaHealthSocial

गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सोनीपत रोड पर चलाया पौधारोपण अभियान

गोहाना :-4 फरवरी : गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने रविवार को साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सोनीपत रोड पर पौधारोपण अभियान चलाया। संगठन ने खरखौदा मोड़ से लेकर रोहतक-पानीपत हाइवे के ओवरब्रिज तक सड़क किनारे जामुन, पामड़ी व चक्रेसिया के 18 पौधे रोपे और उन्हें ट्री-गार्डों से संरक्षित किया। इसके साथ ही पहले से रोपे गए पौधों की नुलाई व गुड़ाई भी की। वहीं संगठन के सदस्यों ने आसपास के लोगों पौधों का संरक्षण करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा के साथ संदीप, मनोज, सुनील, राजेश, मुकेश, अभिमन्यु, प्रवीण, जगदीश, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button