हरियाणा के फतेहाबाद के माजरा रोड पर आज कोल्ड ड्रिंक व नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में खराब मिली खाद्य सामग्री को बरामद किया गया और बाद में उसे डंपिंग साइट पर ले जाकर नष्ट करवाया गया। वहीं यहां पर कई क्विंटल पड़े नमकीन, सैकड़ों लीटर मैंगो ड्रिंक व अन्य पदार्थों के सैंपल भी भरे गए। कार्रवाई से आसपास क्षेत्र में बनी फैक्ट्री संचालकों में भी हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भंवर सिंह व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह की टीम माजरा रोड पर स्थित सिंगला फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री पर रेड की। यहां पर हजारों लीटर तैयार मैंगो डिं्रक, 100 किलो भुजिया, 100 किलो नमकीन मटर, सैकड़ों लीटर जीरा लैमन सोडा व एपी फिज तैयार मिले, जिनकी सैंपलिंग की गई।
डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि मौके पर मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस मिला है और बाद में जब बेसमेंट में चेक किया गया तो वहां भारी मात्रा में टॉफियां, नमकीन आदि खाद्य सामग्री खराब हालत में मिली। जिसके बारे में फैक्ट्री संचालक ने कारण बताया कि बरसात का पानी बेसमेंट में आ जाने से सामान खराब हो गया था। जिसके बाद सामान को वजन किया तो करीब 180 किलो सामान था, जिसे बीघड़ रोड स्थित डंपिंग साइट पर ले जाकर नष्ट करवाया गया।