गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुष्ठ रोग वंशानुगत नहीं, दीर्घकालिक संक्रामक रोग : दुरेजा
गोहाना :-3 फरवरी : मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है। यह कोई वंशानुगत बीमारी नहीं है। यह रोग मुख्य रूप से हाथ पैर की परिधीय नसों, त्वचा, नाक के म्यूकोसा और ऊपरी श्वसन भाग को प्रभावित करता है। प्रिंसिपल ने आगाह किया कि यदि कुष्ठ रोग का समय पर निदान न किया जाए तो यह शारीरिक विकलांगता का कारण बन जाता है। इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवानी चाहिए। स्वास्थ्य केंद्रों में इसका मुफ्त इलाज होता है।
इस अवसर पर शिक्षकों में सत्यवीर स्वामी, सनील कुमार, जय किशन, राजवीर, मुकेश कालड़ा, सोमा रानी,कौशल्या, अनीता, प्रियंका, शशिबाला, उर्मिला, मोनिका और मोहित थे।


