पोस्ट वायरल करने का आरोपी अपचारी बालक लिया अभिरक्षा में
गोहाना :-28 जनवरी : गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया है। उस पर आरोप है कि उसने लाला मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के चर्चित मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की। उसे जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश कर मधुबन स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
21 जनवरी की सुबह लॉर्ड शिवा चौक में लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर 37 राउंड की फायरिंग हुई थी। यह फायरिंग एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने की। पुलिस का कहना है कि भाऊ गैंग के एक अपचारी बालक ने फायरिंग की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की तथा आम जनता में दहशत फैलाने की कोशिश की।
ए.सी.पी. प्रथम नरेंद्र खटाना ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर गोलीबारी की पोस्ट वायरल करने के आरोप में पुलिस ने भाऊ गैंग के एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया। इस बालक को जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया। बोर्ड ने अपचारी बालक को बाल सुधार गृह, मधुबन में भेजने का आदेश दिया।
ए.सी.पी. ने बताया कि हलवाई की दुकान पर गोलीबारी के बाद पूरे शहर में चौराहों पर दिन-रात की शिफ्टों में नाके लगा दिए गए हैं। इन नाकों पर गुजरने वाले वाहनों के साथ संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों की जांच भी होगी। पीड़ित हलवाई के यहां पुलिस के पहरे के साथ कमांडो भी तैनात किए गए हैं।