Breaking NewsGohanaJudicialReligionSocial
गोहाना की अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने किया हवन, लगाया भंडारा
गोहाना :-22 जनवरी सोमवार को अधिवक्ता भी पीछे नहीं रहे। अदालत परिसर में बाकायदा हवन करवाया गया तथा बाद में खुला भंडारा भी लगाया गया।
अध्यक्षता गोहाना बार एसोसिएशन के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित वीरेंद्र सिंह आर्य ने की। हवन में आहुति एस. एस. मिगलानी, राम लाल सिंगला, इंद्र सिंह मलिक, आशीष बंसल, इंद्र सिंह सहरावत, अभिमन्यु भनवाला, रणजीत सिंह, प्रदीप पांचाल, अशोक लठवाल, संदीप सनसनवाल, अजीत सिंह, मनजीत लठवाल, विकास नरवाल, बलराज बैरागी आदि ने भी डाली।
अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि बरसों बरस के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम टेंट से मुक्त हो कर नव्य, भव्य और दिव्य महल में विभूषित हुए हैं।