Breaking NewsCrimeJudicialPanipat
पानीपत के खलीला गांव में सरपंच का चुनाव रद्द, गांव के युवक अमेरीका में, वोट खलीला में डाले, पर्ची से चुना था सरपंच ,
हरियाणा के पानीपत के खलीला माजरा गांव में 15 वोट बोगस मिलने पर अदालत ने चुनाव रद्द कर दिया है। चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों को 302-302 वोट मिले थे। पर्ची डालने के बाद एक प्रत्याशी सरपंच बनाया गया था। दूसरे प्रत्याशी ने कोर्ट में याचिका लगाई और बोगस वोट डालने के तथ्य रखे।
पानीपत :- हरियाणा के पानीपत में न्यायाधीश संदीप चौहान की अदालत ने खलीला माजरा गांव के सरपंच पद का चुनाव रद्द कर दिया है। चुनाव में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों को 302-302 वोट मिले थे, जिसके बाद पर्ची डाली गई। नाम निकलने पर एक प्रत्याशी को चुनाव अधिकारी ने सरपंच बनाया था। दूसरे प्रत्याशी ने चुनाव पर सवाल खड़े करते हुए अदालत में याचिका लगाई थी। अब अदालत ने करीब 15 वोट बोगस मिलने पर चुनाव रद्द कर दिया और उपायुक्त को गांव का चार्ज लेने का आदेश दिया है।
खलीला माजरा गांव निवासी रकम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। उसके विपक्ष में अमित चुनाव लड़ रहा था। मतगणना के दौरान दोनों को 302-302 वोट मिले थे। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने दोनों के नाम की पर्ची डलवाई और एक पर्ची निकाली, जो अमित की थी। उसने निष्पक्ष चुनाव न होने की बात कही, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। सरपंच का प्रभार अमित को सौंपकर उसे सरपंच बना दिया गया।
बोगस वोट डालने का आरोप
रकम सिंह ने बताया कि उन्होंने जांच की तो पता चला कि चुनाव के दिन अमित का भाई पंचकूला में सरकारी नौकरी पर तैनात था। उसका वोट भी चुनाव के वक्त डाला गया, जो सीधा सीधा बोगस वोट की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा गांव के कुछ युवक अमेरिका में हैं। इसके बावजूद उनके वोट पोल हुए।