गुरु चरणों की रज ग्रहण करने गोहाना पहुंचे जस्टिस सुमित गोयल
टी. पी. एस. स्कूल में पहुंच कर गच्छाधिपति, शेर-ए-हिंद का लिया आशीर्वाद
गोहाना :-18 नवम्बर : पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के नए जस्टिस नियुक्त सुमित गोयल शनिवार को सपत्नीक गोहाना पहुंचे।उन्होंने वजीरपुरा गांव स्थित टी. पी. एस. पब्लिक स्कूल में प्रवास कर रहे जैन धर्म के श्लाका पुरुष गच्छाधिपति प्रकाश चंद जी महाराज तथा शेर-ए-हिंद सुंदर मुनि जी का पावन आशीर्वाद ग्रहण किया। गोहाना पहुंचने पर उनका स्वागत नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया।
निकट अतीत में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जो नए जस्टिस नियुक्त किए गए हैं, उनमें सुमित गोयल एक हैं। उनके पिता स्व. सी. आर. गोयल भी जज थे। वह कुरुक्षेत्र के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। गोयल परिवार की गुरु चरणों में अगाध आस्था रही है। उनका परिवार प्रारंभ से जैन संतों का अनुगामी रहा है।
सुमित गोयल अपने पिता सी.आर. गोयल के साथ गच्छाधिपति का दिग्दर्शन ग्रहण करने आते रहे गच्छाधिपति के अनुज भगवन श्री रामप्रसाद जी से एक बार सी.आर. गोयल ने जब सुमित गोयल के भविष्य के बारे में सवाल किया था, तब उन्होंने कहा कि जज साहब, आप का बेटा आप से बड़ा जज बनेगा। यह सच हो गया।
जैन गुरुवृन्द का आभार व्यक्त और कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए जस्टिस सुमित गोयल अपनी पत्नी शालिनी जैन गोयल संग विशेष रूप से गोहाना पहुंचे । विशेष बात यह है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस की शपथ ग्रहण करने के बाद जस्टिस सुमित गोयल सर्वप्रथम चंडीगढ़ से गोहाना आए।
गोहाना पहुंचने पर उनका अभिनंदन गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी के साथ स्कूल की एम. डी. प्रतिभा जैन ने किया। जस्टिस सुमित गोयल और उनकी पत्नी शालिनी जैन गोयल को जैन समाज की ओर से गुरुजनों के चित्रों पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सुमित गोयल हाई कोर्ट के जस्टिस बनने से पहले लंबे समय तक पंचकूला में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस करते रहे हैं। वह मूलत: फतेहाबाद जिले के जाखल गांव के हैं।