गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव में कैरियर गाइडेंस सेशन

गोहाना :- 17 नवम्बर : आई. एम. ए. की गोहाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गजराज कौशिक शुक्रवार को सिकंदरपुर माजरा गांव स्थित बाबू मूल चंद जैन गवर्नमेंट हाई स्कूल में पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. गजराज कौशिक ने चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर एम.एस. वत्स ने की। गांव के वयोवृद्ध बुजुर्ग उमराव सिंह ने पगड़ी बांध कर डॉ. कौशिक को सम्मानित किया। कैरियर गाइडेंस के सेशन के लिए मार्गदर्शन गांव की सरपंच रामरति गौड़ का रहा।
डॉ. गजराज कौशिक ने कहा कि मेडिकल फील्ड एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो आजीविका उपार्जन के साथ मानवता की सेवा भी करता है। चिकित्सक को लोग भगवान समझते हैं। अब जमाना सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का है। ऐसे में किसी भी क्षेत्र के सुपर स्पेशलिस्ट बन कर नाम और दाम, दोनों को एक साथ कमाया जा सकता है।
इस अवसर पर नवीन गौड़, सोमदत्त, दीपक. मोहित, सचिन, रमेश चंद्र, चतर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।