कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने गांव मोहाना में किया बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास
स्वास्थ्य सिद्घि के रूप में शुरू की गई पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगी मील का पत्थर साबित-कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा

देश में आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश में चिरायु योजना के तहत गरीब व्यक्ति अच्छे अस्पतालों में करवा रहे है मुफ्त ईलाज
सोनीपत,(अनिल जिंदल ), 12 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने शनिवार को मोहाना स्थित बाबा नैना नाथ डेरे में बनाए जा रहे बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का बतौर मुख्यातिथि शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य सिद्घि के रूप में शुरू की गई पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह केन्द्र समाज कल्याण, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक शोध के क्षेत्र में कार्य करेगा, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी पुरानी पंरपरा व संस्कृति दोबारा जीवित होगी। उन्होंने कहा कि पुराने समय में भारत में प्राकृतिक व आयुवेर्दिक चिकित्सा से ही लोगों का ईलाज किया जाता था जो हमारे देश में एक पहचान थी। उन्होंने कहा कि इसी पहचान को दोबारा जीवित रखने के लिए हरियाणा सरकार आयुवेर्दिक चिकित्सा के क्षेत्र में अहम कदम उठा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले गरीब लोगों के मन में एक ही शंका रहती थी कि अगर वे बीमार हो गए तो उनका बिना पैसे के कैसे ईलाज हो सकेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों की इसी शंका व चिंता को खत्म करने के लिए देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की, जिसकी मदद से गरीब व्यक्ति भी जरूरत पडऩे पर अपना ईलाज अच्छे अस्पतालों में करवा सकता है। इस योजना के शुरू होने से अब किसी भी गरीब व्यक्ति को अपने ईलाज की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसी योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने एक और कदम उठाते हुए प्रदेश में चिरायु योजना की शुरूआत की, जिसके तहत आयुष्मान भारत के तहत कवर होने वाले 01 लाख 20 हजार आय वाले परिवारों के अलावा अब चिरायु योजना के तहत 01 लाख 80 हजार रूपये आय वाले गरीब परिवार भी चिरायु योजना के तहत 05 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त में करवा सकेगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार अंत्योदय उत्थान की भावना से हर गरीब व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है चाहे वो गरीब व्यक्ति को मुफ्त में राशन देने की बात हो या गरीब लोगों को मुफ्त में आवास देने की बात हो या मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात हो।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेन्द्र मलिक, नरेन्द्र गहलावत, राकेश शर्मा, मोहाना के सरपंच नरेन्द्र, मोनू बागडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।