Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी
डॉ.राममेहर राठी को बनाया गया भाजपा जिला गोहाना का मीडिया प्रमुख

गोहाना,(अनिल जिंदल), 11 जुलाई : जिला गोहाना भाजपा की कार्यकारिणी का गत दिनों गठन किया गया। गठित पदाधिकारियों में धनाना निवासी डॉ.राममेहर राठी को जिला गोहाना का मीडिया प्रमुख बनाया गया है। इस नियुक्ति पर डॉ. राममेहर राठी ने केन्द्रीय नेतृत्व,प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, कबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा, गोहाना के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना का आभार व्यक्त किया। इस जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाने का भी आश्वासन दिया। डॉ.राठी इससे पहले भाजपा जिला सोनीपत के मीडिया सह प्रभारी थे।