Breaking NewsEducationGameSonipatस्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) में दाखिले के लिए मात्र पांच दिन शेष, 15 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन – कुलपति प्रो. अशोक कुमार

16 जुलाई से 31 जुलाई तक ₹250 लेट फीस के साथ स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

लाइफगार्ड का छह सप्ताहीय एक नया पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है, स्विमिंग के क्षेत्र में खुलेगा रोजगार का नया मार्ग

स्पोर्ट्स कोर्सेज के प्रति बढ़ता आकर्षण, 500 सीटों के लिए अब तक प्राप्त हुए 709 आवेदन

राई, सोनीपत, 11 जुलाई : हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई (सोनीपत) में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात, 16 जुलाई से 31 जुलाई तक ₹250 लेट फीस के साथ आवेदन की सुविधा दी जाएगी।

विश्वविद्यालय ने एक छह सप्ताह का “लाइफगार्ड” प्रमाणपत्र कोर्स भी अभी जोड़ा है। जो स्विमिंग क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जा रहे खेल आधारित पाठ्यक्रमों में युवाओं की रुचि लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 709 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि उपलब्ध सीटें 500 हैं। जल्द ही प्रवेश की प्रक्रिया, जिसमें फिजिकल टेस्ट और अन्य चरण शामिल हैं, आरंभ की जाएगी। संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस सत्र में निम्न प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिले की सुविधा उपलब्ध है, चार वर्षीय बीएससी (खेल विज्ञान), चार वर्षीय बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स), दो वर्षीय एमपीईएस (शारीरिक शिक्षा एवं खेल), एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, योग, जूडो, तैराकी, हॉकी, शूटिंग, एवं तलवारबाज़ी जैसे खेल शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने खेल क्षेत्र से जुड़े विशेषीकृत एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है, जिनमें शामिल हैं, खेल मनोविज्ञान, खेल पोषण, खेल प्रबंधन, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन

कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कोचिंग में पीजी डिप्लोमा को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस), पटियाला, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई), ग्वालियर, अथवा भारत सरकार द्वारा यूजीसी से मान्यता प्राप्त अन्य खेल विश्वविद्यालयों के समकक्ष माना जाएगा। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार के खेल विभाग द्वारा दिनांक 14.06.2024 को पत्र क्रमांक 2/4/2024-4S भी जारी किया जा चुका है।

उन्होंने आगे बताया कि सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.suoh.ac.in पर जाकर “एडमिशन” टैब के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button