
गोहाना, (अनिल जिंदल), 12 जून। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर हमें जन-जन के स्वास्थ्य की जांच से लेकर उसके इलाज की चिंता करनी है, ताकि उचित समय पर बीमारियों के प्रति आमजन को सतर्क रखा जा सके।
शनिवार दोपहर सेक्टर 7 में श्रीराम सेवक समिति द्वारा स्थापित धर्मार्थ डिस्पेंसरी का लोकार्पण करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन की पहुंच में लाने का काम किया है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को अलग-अलग बीमारियों पर सालाना 5 लाख रुपए तक के खर्च का भार अपने ऊपर लेने का काम किया है, इससे गरीब, वंचित व जरूरतमंदों को अब कर्ज लेकर या किसी से उधार लेकर इलाज नहीं करवाना पड़ता।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग, हर समुदाय को बेहतर तरीके से आगे बढाने के लिए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जो कदम केंद्र सरकार उठा रही है, उसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने श्रीराम सेवक समिति गोहाना की सराहना करते हुए कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में नवस्थापित डिस्पेंसरी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस मौके पर प्रधान महेश त्रिखा द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुनील मेहता, गुलशन नारंग, विनोद निझावन, विजय मग्गू, संजय मेहंदीरत्ता, विजय रहेजा, रामकुमार मित्तल, डॉ कपूर नरवाल, वीरेंद्र जैन, श्यामलाल प्रधान, अंजू कालड़ा, सुनील राजपाल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।