जे एल एन स्कूल मे हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता के विजेता किए गए सम्मानित

गोहाना, 11 जुलाई : गोहाना शहर के गुड्डा रोड पर स्थित जे.एल.एन. विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की हिंदी भाषा की श्रुतलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्देश्य अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बनाकर भाषा के शुद्ध रूप रूप में लिखना पढ़ना व समझना था ! प्रतियोगिता का आयोजन प्रबंधक श्रीमती कृष्णा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया जिसकी संयुक्त अध्यक्षता एमडी श्री सुनील शर्मा तथा प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा गई !
कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों में कक्षा प्रथम से कियाना, सविया, दीक्षांत, कक्षा द्वितीय से मानवी, आरव, नव्या, रूद्वी, कक्षा तृतीय से वैभव शर्मा, अक्षित, हर्षिता, कक्षा चतुर्थ से युविका मोर, ईशा, मायरा, तथा कक्षा पंचम से इशिका, गगन व एरिशा विजेता रही!
प्रतियोगिता का संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा द्वारा किया गया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका मनीषा सांगवान, सोनिया शर्मा, वीनू सरोहा, नीलम वर्मा, तनु, प्रियंका गुप्ता सीमा रानी प्रीति यादव द्वारा निभाई गई ! विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा हिंदी पर विशेष गर्व होना चाहिए यह हमारी बोलचाल की भाषा होने के साथ-साथ विश्व की सबसे प्यारी भाषाओं में से एक है जिसका शुद्ध प्रयोग सभी विद्यार्थियों के लिए समझना आवश्यक है! हिंदी भाषा का साहित्य एवं व्याकरण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! इसलिए हमें इसका पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहिए !