राष्ट्रीय लोक अदालत में 34 हजार 937 मुकदमों का आपसी सहमति से करवाया गया निपटारा
14 करोड़ 59 लाख 627 रूपये की राशि का हुआ निपटान

सोनीपत, 12 जुलाई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष वाणी गोपाल शर्मा के निर्देशन में शनिवार को सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, व खरखौदा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आपसी सहमति से 34 हजार 937 मुकदमों का निपटारा करवाया गया, जिससे 14 करोड़ 59 लाख 627 रूपये की राशि का निपटान हुआ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों के 45 केसों का निपटारा किया गया, जिसमें वादियों का 01 करोड़ 66 लाख 68 हजार 119 रूपये की समझौता राशि का निपटारा किया गया। इसके अलावा 18 हजार 277 चालानों का निपटारा किया गया, जिससे 02 करोड़ 29 लाख 35 हजार 523 रुपये की राशि वसूली गई।
इसके अलावा फौजदारी के 180 केसों का निपटान किया गया। इसके साथ ही 620 सिविल केस, 136 वैवाहिक विवाद संबंधी, 620 चेक बाउंस संबंधित केस का निपटान किया गया, जिससे 01 करोड़ 12 लाख 33 हजार 760 रूपये की राशि का निस्तारण किया गया। जिला एडीआर सेंटर में स्थाई लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित 100 केसों का निपटान किया गया।
डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश नरेंद्र सिंह, प्रिंसिपल जज (फॅमिली कोर्ट) ललिता पटवर्धन, अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश अशोक कुमार मान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सोनीपत सुषमा, जैस्मीन प्रीत कौर व अर्शबीर कौर संधू, उपमंडल स्तर पर अविनाश यादव, एसडीजेएम गोहाना, मानसी गौर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गनौर, सूर्य करण चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी खरखौदा की बेंचो के द्वारा केसों का निपटारा किया गया |
इसके अलावा पुलिस विभाग (कमिश्नर कार्यालय) व जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, खरखौदा, खानपुर व राई की बेंचो द्वारा राजस्व और अन्य सहायक मामलों सम्बन्धी मामलों का निपटान किया गया | इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, सोनीपत द्वारा भी उपभोक्ता मामलों का निपटान किया गया | इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आमजन को बहुत ही लाभ पहुंचाया गया और कई साल से न्यायालय में लंबित पड़े मुकदमों का निपटारा किया गया |