वार्ड 22 की (एफसीआई गोदाम के पीछे ) दो नई गलियों के निर्माण कार्य का नगर परिषद की चेयर पर्सन ने किया शिलान्यास,
निर्माणाधीन गलियों का बजट है 25 लाख रुपये

गोहाना,(अनिल जिंदल ),12 जुलाई। नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंदरजीत विरमानी ने आज वार्ड 22 की (एफसीआई गोदाम के पीछे) बनने वाली दो नई पक्की गलियों का नारियल तोड़कर विधिवत शिलान्यास किया । इन गलियों के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।इस निर्माण कार्य की अध्यक्षता वार्ड 22 की एमसी बबली ने की।
चेयरपर्सन रजनी इंदरजीत विरमानी ने कहा कि यह दोनों गलियां पक्की बनाई जाएंगी तथा दोनों तरफ पाइप लाइन डाली जाएगी ताकि बरसात के समय पानी जमा न हो और नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। “नगर परिषद गोहाना निरंतर शहरवासियों को बेहतर सड़क, गली और स्वच्छता सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य यह है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात वाली गलियां मिलें। नगर परिषद सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कर रही है।
” नगर परिषद की चेयरपर्सन ने अपील की कि शहर के विकास में नागरिकगण भी सहयोग करें और स्वच्छता व रखरखाव में अपना योगदान दें। नगर परिषद भविष्य में भी आपके विश्वास और सहयोग से इसी प्रकार विकास कार्य करती रहेगी।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से अंकुश, राममेहर, रमेश, रायचंद, करम सिंह, सुरेश, रामपाल, अनीता और रेखा शामिल हुए।