Breaking NewsCrimeJudicialSonipat

अंबाला में सोनीपत के पटेल नगर निवासी रोडवेज चालक की हत्या का मामला; विरोध में कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, यात्री परेशान

सोनीपत के पटेल नगर निवासी राजबीर की अंबाला कैंट के बस अड्डा परिसर में हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे अमित की शिकायत के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे सभी रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है।

सोनीपत :-रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर अंबाला में हुई चालक राजबीर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया है। मंगलवार रात 12 बजे से ही चक्का जाम करने का निर्णय लिया था। बुधवार तडक़े से रोडवेज कर्मी बस अड्डा के गेट पर बैठकर नररेबाजी कर रहे है। प्रशासन का दावा है कि लंबे रूट की आधा दर्जन से अधिक बस भेजी गई, लेकिन कर्मियों ने इसे नकारा है।
रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के सोनीपत डिपो प्रधान मंजीत पहल, रोडवेज चालक संघ के डिपो प्रधान रामकरण मलिक व संजय के नेतृत्व में कई रोडवेज कर्मी तडक़े सवा चार बजे सोनीपत डिपो के गेट पर एकत्रित हुए। उन्होंने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एसीपी नरसिंह व थाना सिविल लाइन प्रभारी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौजूद है।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार
मंजीत पहल ने बताया कि सोनीपत के पटेल नगर निवासी राजबीर की अंबाला कैंट के बस अड्डा परिसर में हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे अमित की शिकायत के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे सभी रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। रोडवेज कर्मचारियों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि सरकार मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही। जिस कारण मोर्चा ने मंगलवार रात 12 बजे से ही प्रदेश भर में चक्का जाम कर दिया है। इसके बाद भी यदि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

उधर रोडवेज प्रशासन का कहना है कि सुबह से आधा दर्जन बसों को जयपुर, शिमला व चंडीगढ़ रूट पर भेजी गई है। हालांकि कर्मचारी नेता इसे नकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी बस को नहीं जाने दिया गया है। वहीं, रोडवेज के चकका जाम से भैया-दूज पर्व पर महिलाओं को परेशानी होगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button