पुलिस ने किया चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, 9 वारदातों का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों में से दो, उत्तर प्रदेश के, वैगन-आर कार भी बरामद
गोहाना :-11 नवम्बर : पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से दो आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। आरोपियों ने चोरी की 9 वारदातों का खुलासा किया है। उनके कब्जे से एक वैगन-आर कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया। अदालत ने एक दिन का रिमांड मंजूर किया है।
ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के बड़ौत का सुरेश पुत्र सुनहरा सिंह, बागपत का नितिन पुत्र राजेंद्र भी हैं। तीसरा आरोपी गन्नौर के पुरखास गांव का सचिन पुत्र श्रीभगवान है।
खटाना के अनुसार बरोदा थाने में कुछ समय पहले चोरी के दो मामले दर्ज किए गए थे। उन मामलों की जांच करते हुए भैंसवान खुर्द गांव की पुलिस चौकी ने उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से एक वैगन-आर कार, एक म्यूजिक सिस्टम और एक गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की जिन 9 वारदातों का खुलासा हुआ है, उनमें से दो मामले बरोदा, चार मामले मोहाना, दो मामले सफीदों और एक मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के हैं। तीनों युवक गिरोह बना कर चोरी कर रहे थे। चोरी से पहले बाकायदा रेकी किया करते थे।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया कोर्ट उन का एक दिन का रिमांड मंजूर कर दिया।