भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स के विवाद में अब नाबालिग पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक पर पलटवार किया है। साक्षी मलिक ने कहा था कि नाबालिग पहलवान ने दबाव में बयान बदले। उन्हें धमकी दी गई थी। जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।
इसके जवाब में नाबालिग के पिता ने कहा-”मेरे परिवार को कोई धमकी नहीं मिली थी। साक्षी मलिक को अपना बयान स्पष्ट करना चाहिए। हमें जो करना चाहिए था, हमने कर दिया है। हमारे परिवार के खिलाफ धमकियों के ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
नाबालिग पहलवान की शिकायत पर था POCSO एक्ट का केस
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 केस दर्ज किए थे। एक केस 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर छेड़छाड़ का था। दूसरा नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का था। जिसमें बृजभूषण पर POCSO एक्ट लगा था। इस केस में पहलवान बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि अचानक नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने बयान वापस ले लिए। इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होनी है।
नाबालिग पहलवान के दादा बोले- ‘हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने’
नाबालिग पहलवान के दादा ने भी कहा कि हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने? शुरू में ये तीन लड़कियों का नाम ले रहे थे। हमारी बेटी के अलावा दो और कौन हैं, उन्हें सामने क्यों नहीं लाया गया।