Breaking NewsState

राजस्थान,गुजरात के बाद हरियाणा में आज रात को बिपरजॉय की एंट्री

हरियाणा के 15 शहरों के लिए ऑरेंज एलर्ट

राजस्थान, गुजरात के बाद हरियाणा में आज रात को बिपरजॉय की एंट्री होगी। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने इसको देखते हुए राज्य के 15 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत और असंध शामिल हैं।

इन शहरों में तेज हवाओं के साथ गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। तेज तूफान से पेड़ और खंभे गिरने का खतरा है। दोपहर बाद से सूबे में तेज हवाओं का दौर शुरू होगा।

इन शहरों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय का आंशिक असर दूसरे शहरों में भी दिखाई देगा, इसलिए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें नूंह, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, नींगल चौधर , नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार शामिल हैं।

इसके अलावा आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, चौपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, फरीदाबाद, खरखौदा, इंद्री, रादौर, महम, जुलाना, इसराना, जींद, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला को भी अलर्ट किया गया है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

बिजली विभाग अलर्ट
बिपरजॉय तूफान का राजस्थान में असर देखने के बाद हरियाणा में बिजली विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। तेज हवाओं और आंधी तूफान के चलते दक्षिण हरियाणा में पेड़ या बिजली के खंभे गिरने के दौरान बाधित होने वाली बिजली को सुचारु करने की पहले से ही व्यवस्था कर ली गई है। तेज हवाओं से नुकसान होने पर बिजली निगम की टीमों को तैनात कर दिया गया है।इसको लेकर निगम ने कर्मचारियों को आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।

हरियाणा के उत्तर और दक्षिण हरियाणा के जिलों में 19 जून को भी बिपरजॉय का असर रहेगा। उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में 40 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भी हवाओं की यही रफ्तार रहेगी। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश भी होने की चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दिए सुझाव

• मजबूत इमारतों में रहें, खिड़की से दूर रहें।

• किसानों को खेतों में नहीं जाने की सलाह।

• पशुओं को भी सुरक्षित स्थान रखा जाए।

• बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर खड़े हों

• लंबी यात्रा करने से लोग परहेज करें

• तेज हवा चलने पर बिजली उपकरण अनप्लग करें

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button