सुरेंद्र बरोटा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जताया आभार

सोनीपत, (अनिल जिंदल ),13 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेंद्र बरोटा को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस उपलक्ष्य में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली के कार्यालय पर जाकर उनके छोटे भाई माई राम कौशिक जी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सुरेंद्र बरोटा को संगठन में नई ज़िम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मज़बूती से कार्य करेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से वेदपाल शास्त्री (मंडल अध्यक्ष), राकेश ओड (बरोटा जिला ग्रीवेंस कमेटी सदस्य), मुकेश नाहरी (मंडल उपाध्यक्ष), मुकेश डागर, सरपंच संजय चौहान (बरोटा), डॉ. सुरेंद्र, बलजीत सिंह, रवि, सुनील, नवीन, ब्लॉक समिति सदस्य कुलदीप व हितेश, वंश, साहिल, डॉ. मनोज शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि सुरेंद्र बरोटा के अनुभव और समर्पण से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।