मादक पदार्थ तस्करी की घटना मे संलिप्त आरोपी को गाँजा सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया जायेगा पेश

गोहाना, (अनिल जिंदल), 13 जुलाई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना मे संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ गाँजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र रणधीर निवासी रभङा हाल उतम नगर, गोहाना जिला सोनीपत रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आज दिनांक 13 जूलाई 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक अनित कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल गोहाना से जीन्द रोङ पर फ्लाई ओवर के नजदीक गोहाना मे मौजुद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि दीपक पुत्र रणधीर निवासी उतम नगर गोहाना जिला सोनीपत जो गांजा बेचने का काम करता है और अब मोटर साईकिल पर गोहाना से जीन्द रोङ पर हसनगढ मोङ के पास गांजा लेकर खडा है अगर तुरंत रेड की जाए तो गांजा सहित काबु आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गोहाना से जीन्द रोङ हसनगढ मोङ पर पहुँची तो हसनगढ मोङ के पास एक नौजवान लडका मोटर साईकिल के पास खडा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम दीपक पुत्र रणधीर निवासी रभङा हाल उतम नगर गोहाना जिला सोनीपत बतलाया जिसके हाथ में एक काले रंग की प्लास्टिक थैली है। जिसको खोल कर नियमानुसार चैक किया तो थैली के अन्दर गांजा बरामद हुआl बरामद गांजे का ईलैक्ट्रोनिक कांटे प्लास्टिक थैली सहित वजन किया तो 1 किलो 800 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक विकास ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी दीपक पुत्र रणधीर निवासी रभङा हाल उतम नगर, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को कल न्यायालय मे पेश किया जायेगा।