पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना,(अनिल जिंदल ), 13 जुलाई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रूपये दिये गाड़ी भगा ले जाने की घटना मे संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील उर्फ़ गिन्नी पुत्र रमेश निवासी आजाद नगर, रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 06 जुलाई 2025 को उत्सव पुत्र सुधीर निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मै जीयो बी पी पैट्रोल पम्प का मालिक हूँ। दिनांक 06.07.2025 को सुबह तकरीबन छः बजे एक स्कार्पियो गाडी में कुछ लोग आये और तेल की टंकी फुल करवाकर बिना रूपये दिये गाडी को पानीपत की तरफ भगाकर ले गये। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम ने घटना मे संलिप्त दो आरोपियों सतेन्द्र पुत्र आसाराम निवासी गाँव पुरखास जिला सोनीपत हाल अनिल विहार सोनीपत व राकेश पुत्र रणबीर निवासी सुनारिया कलां जिला रोहतक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए सहायक उप निरीक्षक अनम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी सुनील उर्फ़ गिन्नी पुत्र रमेश निवासी आजाद नगर, रोहतक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।