अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

गोहाना, (अनिल जिंदल), 13 जुलाई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र रोहताश निवासी गाँव मुण्डलाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 13 जुलाई 2025 को थाना सदर गोहाना में तैनात मुख्य सिपाही बलराम अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त गोहाना से खरखौदा रोड पर मौजुद था की सूचना प्राप्त हुई कि गाडी मार्का मेहन्द्रा स्कार्पियो मे गोहाना से खरखौदा रोड गाँव SP माजरा जिला सोनीपत में दीपक पुत्र रोहताश निवासी गाँव मुण्डलाना जिला सोनीपत अवैध शराब रखकर बेच रहा है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता हैं जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गोहाना से खरखौदा रोड गाँव SP माजरा जिला सोनीपत पहुँची जहाँ पर एक गाडी मार्का मेहन्द्रा स्कार्पियो सडक पर खडी दिखाई दी। और गाडी के पास खडे शख्स को मौका पर ही काबू किया व नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पुत्र रोहताश निवासी गाँव मुण्डलाना तहसील गोहाना जिला सोनीपत बतलाया व गाडी की नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर रखी हुई शराब में देशी शराब मार्का संतरा बोतल 2 पेटी देशी शराब मार्का संतरा अध्धा 5 पेटी देशी शराब मार्का संतरा पच्या 5 पेटी अंग्रेजी शराव मार्का रायल स्टाग बोतल 2 पेटी, अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टाग पव्वा 5 पेटी. अंग्रेजी शराब मार्का I-CONIQ अध्धा 1 पेटी व अग्रेजी शराब मार्का I-CONIQ पव्वा 3 पेटी बरामद हुई। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही आनन्द ने कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दीपक पुत्र रोहताश निवासी गाँव मुण्डलाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।