Breaking NewsDelhiPatriotismSocialऑपरेशन सिंदूरभारतीय सेनाभिवानी

‘ऑपरेशन सिंदूर’: कभी नहीं भरेंगे पाकिस्तान के घाव : शाहनवाज 

भिवानी का गौरव बरकरार रखना है : धर्मवीर सिंह 

बीपीएमएस के ‘चिट्ठी मेरे गांव की’ में जुटे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज

नई दिल्ली, (अनिल जिंदल ), 13 जुलाई । पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने परमाणु शक्ति होने का दावा ठोकने वाले पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी। भारतीय वायुसेना ने चीन की गोद में बैठ कर शेखी बघारने वाले पड़ोसी की रातोंरात सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का पहला उदाहरण था जब किसी परमाणु शक्ति की कमर एक झटके में तोड़ दी गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह भी साबित कर दिया कि पाकिस्तान वास्तव में आतंकिस्तान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मिले घाव नासूर बन कर पाकिस्तान को हमेशा पीड़ा देते रहेंगे।

पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर इजरायल से भी अधिक सटीकता से भारतीय वायुसेना ने प्रहार किया और सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।

शाहनवाज हुसैन कनॉट प्लेस के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में देश की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के ‘चिट्ठी मेरे गांव की 4.0’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भिवानी के देहदानी मामन चंद गुप्ता को समर्पित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया है कि पाकिस्तान के कुछ और आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली गई है, वक्त आने पर उन्हें भी नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

भिवानी परिवार मैत्री संघ(बीपीएमएस) की प्रशंसा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संस्था ने अपने कार्यों से साबित करके दिखाया है कि सामाजिक दायित्व कैसे निभाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में आज भिवानी का परचम लहरा रहा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं हमेशा इस संस्था का सदस्य बने रहना चाहता हूं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में डीआईजी राजेश दुग्गल, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की वाइस चांसलर दीप्ति धर्माणी, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली की विधायक पूनम शर्मा भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाली पार्षद शिखा गुप्ता भारद्वाज, पार्षद धर्मवीर शर्मा, पूर्व सूचना आयुक्त भूपेन्द्र धर्माणी, दिल्ली पुलिस के एसीपी राजेन्द्र कलकल व एसीपी अनिल समोता, रक्तवीर राजेश डुडेजा भी उपस्थित थे।

प्रभावशाली मंच संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन तथा बीपीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद शर्मा ने किया।

इस अवसर पर भिवानी- महेंद्रगढ़ के लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि भिवानी का गौरव हर राज्य, हर क्षेत्र में बुलंदी पर हैं और हम सब को मिलकर इस गौरव को बरकरार रखने का संकल्प लेना है। सांसद ने कहा कि देश सेवा और राष्ट्र रक्षा को अपना प्रथम कर्तव्य मानने वाले भिवानी के जवानों की सेना के तीनों अंगों में भागीदारी सर्वाधिक है। फौजी से लेकर सेना प्रमुख तक के पद भिवानी के जवानों ने पाए हैं। धर्मवीर सिंह ने कहा कि उद्योग, व्यापार यहां तक कि सियासत में भी भिवानी के लोग शिखर पर हैं।

कार्यक्रम में वीर रस और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद उनका विश्वविद्यालय शिक्षा क्षेत्र में नई मिसाल प्रस्तुत करेगा। एआई को सिलेबस का अभिन्न अंग बना कर नई पीढ़ी को ऐसा माहौल प्रदान किया जाएगा जहां शिक्षा पाकर छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम बनेंगे।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों को शिव भक्ति के सागर में डुबो दिया।

एसीपी राजेन्द्र कलकल ने अपनी कविता, मुक्त छंद एवं नीतिपरक उद्धरणों से समां बांधा तो कवयित्री प्रियंका राय ने ओजस्वी कविता पाठ से भाव विभोर कर दिया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button