अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल)13 जुलाई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिलबाग पुत्र महाबीर निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 13 जुलाई 2025 को थाना सदर गोहाना में तैनात मुख्य सिपाही आनंद अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त गाँव बिधल मैन अड्डा पर मौजुद था की सूचना प्राप्त हुई की दिलबाग पुत्र महाबीर निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत जो प्लास्टिक के कट्टो में अवैध शराब डालकर लक्ष्य चिकन कार्नर गाँव बिधल जिला सोनीपत के पीछे अवैध शराब बेच रहा है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता हैं जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुँची जहाँ पर एक शख्स प्लास्टिक के कट्टो सहित दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम दिलबाग पुत्र महाबीर निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत बतलाया। जो शख्स के पास रखे कट्टो को नियमानुसार चेक किया तो कुल 59 बोतल देशी शराब जिसमे 48 बोतल देशी शराब मार्का संतरा, 11 बोतल मुरथल न0.1 मिली व 13 बोतल अंग्रेजी शराब मिली जिसमे 8 बोतल ROYAL STAG व 5 बोतल OFFICER CHOICE मिली व 12 बोतल बुड वाईजर बियर बरामद हुई। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही रविन्द्र ने कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दिलबाग पुत्र महाबीर निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।