सरस्वती विधा निकेतन गोहाना में दशहरा उत्सव एवम पुरस्कार वितरण समारोह
कवन सो काज कठिन जग माहीं ।
जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं । ।
राम काज लगि तव अवतारा ।
सुनतहिं भयउ पर्बताकारा ।।
गोहाना :- सरस्वती विद्या निकेतन पटेल बस्ती, गोहाना. कक्षा नर्सरी से दूसरी दिनांक 21-10-2023 शनिवार को दशहरा के उपलक्ष में कक्षा नर्सरी से दूसरी का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रामलीला एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम होंगे। आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे प्रारम्भ होकर 12 बजे समाप्त हो जाएगा। कृपया 5 मिनट पूर्व पहुँच कर अपना स्थान ग्रहण करें।
कार्यक्रम विवरण * दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना★ समूह नृत्य
★ भजन गायन * रामलीला मंचन★ पुरस्कार वितरण ★ अतिथि उद्बोधन ★ रावण दहन
गरिमामयी उपस्थिती श्री सुनील बंसल नगर पार्षद, वार्ड नं. 7,
श्री सुल्तान सैनी ,श्री हरीश कर्नाटक ,श्री परमानन्द लोहिया सुप्रसिद्ध उद्योगपति उपाध्यक्ष प्रबंध ट्रस्टी गायत्री परिवार डॉ. हेडगेवार शिक्षा समिति