बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय अपना तीन दिवसीय यूनिफेस्ट मना रहा है ; 21 से प्रारंभ होने वाले यूनिफेस्ट का बुलेटिन बी.सी. ने किया जारी
गोहाना :- 17 अक्तूबर : बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय अपना तीन दिवसीय यूनिफेस्ट मना रहा है। 21 से 23 अक्तूबर तक चलने वाले इस यूनिफेस्ट में महिला विश्वविद्यालय समेत दोनों रीजनल सेंटर और महिला कॉलेजों की टीम भाग ले रही है। यूनिफेस्ट से संबंधित बुलेटिन ऑफ़ इनफार्मेशन एंड रूल बुक मंगलवार को वी. सी. प्रो. सुदेश ने जारी किया ।
प्रो सुदेश ने कहा कि यूनिफेस्ट छात्राओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का एक अवसर है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो छात्राओं को संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में अपने कौशल को दिखाने और विभिन्न कला और शिल्प रूपों का गहन प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।
यूनिफेस्ट छात्राओं को आपसी भाईचारा, समझ, सहयोग और देशभक्ति के गुणों को विकसित करने के साथ साथ उनकी रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी मंच उपलब्ध करवाएगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता हुड्डा ने कहा कि प्रतिभागी छात्रा विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट, रीजनल सेंटर,सम्बंधित कॉलेज या संस्थान की छात्रा होनी चाहिए पी.एच.डी. की छात्रा इस यूनिफेस्ट में भाग नहीं ले सकती । प्रतिभागी छात्रा की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक प्रतिभागी चार से ज्यादा इवेंट में भाग नहीं ले सकता। प्रो श्वेता ने बताया कि यूनिफेस्ट में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सम्मानित होंगे। उन्होंने बताया कि ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को विनर ट्रॉफी तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को रनर उप ट्रॉफी दी जाएगी।