गोहाना :- 13 अक्तूबर : बरोदा हल्का. कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने शुक्रवार को रिंढाणा गांव में सुरजीत नरवाल तथा मदीना गांव में सोनम मलिक को सम्मानित किया। ये दोनों खिलाड़ी चीन के एशियाड खेलों के पदक विजेता हैं। सुरजीत नरवाल विधायक इंदुराज नरवाल के पैतृक गांव रिंढाणा के हैं। सुरजीत उस भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी हैं जिस ने चीन एशियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
सोनम मलिक मदीना गांव की हैं। उसने 62 किलोग्राम के भार वर्ग में कुश्ती में देश की झोली में कांस्य पदक डाला। दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए इंद्राज नरवाल बारी-बारी से उन दोनों के गांवों में.पहुँचे।विधायक ने दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा उम्मीद जाहिर की कि सुरजीत नरवाल और सोनम मलिक की सफलता की यात्रा आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर अजमेर मलिक, अमित मलिक, राजा मोगरा, वीरेंद्र मलिक, संदीप, रेखा, विनोद, संजय, सतीश, धनराज आदि भी मौजूद रहे।



