गोहाना :- 11 अक्तूबर : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल नै सोनीपत की जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता में 22 स्वर्ण पदक समेत कुल 49 पदक जीते। शेष 27 पदकों में 11 पदक रजत और 16 पदक कांस्य रहे। विजेता बच्चों को स्कूल के एम. डी. अनिल मलिक ने सम्मानित किया।सोनीपत कराटे एसोसिएशन द्वारा जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता 6 और 7 अक्तूबर को सोनीपत के सरस्वती विद्या मंदिर में हुई। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्सना श्रीवास्तव के अनुसार स्वर्ण पदक जीतने वाले बच्चे सक्षम, हनी, यश, गर्वित,
आदित्य, विहान, वेदांत, हरमन, हिमांशु, शौर्य, टीनू, सूर्यांश, वीरस, प्रांजल, सुहाना, दीक्षा, वंशिका, खुशी, रिया, दिव्या, सौम्य, राधा और वंशिक रहे। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि रजत पदक विजेता बच्चे-कनक, रिया, कीर्ति, हार्दिक, रूद्र, माणिक, अंश, नक्ष, वेदांत, नवमीत और सिद्ध, कांस्य पदक जीतने वाले बच्चे साक्षी, हार्दिक, रियांश, विहान, अरमान, हर्षित, समय, यक्ष, आर्य, अभि, समर, नमन, अनीश, मानित, युग और पार्थ रहे। विजेता बच्चों के साथ उनके कोच अनिल भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया। भारद्वाज कराटे एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।



