गोहाना :- 10 अक्तूबर : प्रथम नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता सैनीपुरा गांव की टीम ने जीत ली। दसरे नंबर पर पानीपत जिले के नौल्था गांव की टीम रही। सैनीपुरा गांव की टीम को 11 हजार रुपए तो नौल्था गांव की टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
नेशनल स्टाइल की इस प्रथम कबड्डी प्रतियोगिता का संयोजन प्रिंस सैनी, तरुण सैनी और बादल सैन प्रिया ने किया। यह प्रतियोगिता सैनीपुरा गांव में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की दर्जन भर टीमों ने हिस्सा लिया। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता रणदीप उर्फ नान्हा मलिक थे। विशिष्ट अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और जिला उपाध्यक्ष बलराम कौशिक, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के साथ समाजसेवी विकास नरवाल और पहलवान सौरभ रहे। फाइनल मैच सैनीपुरा गांव और नौल्था गांव की टीमों में हुआ। सैनीपुरा गांव की टीम ने यह प्रतियोगिता जीत ली। उसे स्वर्ण पदक के साथ 11 हजार रुपए का कैश अवार्ड प्रदान किया गया। उप विजेता बनी नौल्था गांव की टीम को 5100 रुपए प्रदान किए गए।



