EducationEntertainmentGohana
बीपीएस महिला विवि में तीन दिवसीय लोक रंग उत्सव
गोहाना :- बीपीएस महिला विवि में तीन दिवसीय लोक रंग उत्सव हुआ। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. श्वेता हुड्डा ने बताया कि उत्सव में उत्तर क्षेत्र की आठ टीमों में 112 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा की टीमें है।
पहले दिन जम्मू कश्मीर की टीम द्वारा मुस्ताक बाबांग व डोगरी नृत्य, हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा लांडी नृत्य, पंजाब की टीम द्वारा जिंदु व भंगड़ा, राजस्थान की टीम द्वारा कलबेलिया और हरियाणा की टीम द्वारा घुम्मर, रागिनी व फाग की प्रस्तुति दीं। इस मौके पर डॉ. कृतिका, डॉ. ईशानी व उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के निदेशक मोहम्मद फुरकान खान व राजेश बस्सी मौजूद रहे।