गोहाना :- बरोदा गांव स्थित राजकीय कॉलेज के उप-प्राचार्य पवन लठवाल ने बताया कि बदलती जीवनशैली के चलते युवा तनाव से ग्रस्त हो गया है। वहीं कुछ युवा नशे की गिरफ्त में भी आ जाते हैं। युवाओं को कॉलेज में नैतिकता का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी ध्यान रखा जाएगा
इसके लिए विद्यार्थियों को कॉलेज में नियमित रूप से योग करवाया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में योग क्लब शुरू करने के लिए पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि 500 विद्यार्थियों से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों में योग क्लब में विद्यार्थियों की संख्या 50 तक रखी जाएगी। वहीं, 500 से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों में क्लब में विद्यार्थियों की संख्या 100 तक होगी।



