EducationGameGohana

सत्यानंद पब्लिक में स्वर्ण पदक विजेता देव ढिल्लों और विवान गुप्ता को किया सम्मानित

गोहाना :- 9 अक्तूबर : आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को दो विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले देव ढिल्लों और विवान गुप्ता को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की तथा संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा का रहा। सोनीपत के छोटू राम कॉलेज में जिला स्तर की एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में सत्यानंद पब्लिक स्कूल के देव ढिल्लों ने अंडर-11 के आयु वर्ग में लंबी कूद में स्वर्ण पदके प्राप्त किया। यह छात्र कक्षा 4 में पढ़ता है। इसी तरह से आइस स्केटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित आइस स्केटिंग की राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विवान गुप्ता ने अंडर-19 के आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button