गोहाना :- 7 अक्तूबर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी में ओपन एलीट मैन इनविटेशन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुकाबले शनिवार को जारी रहे। 48 किलोग्राम के भार वर्ग में भिवानी के देवेंद्र ने सेना के अनूप नेगी को हरा दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.आदित्य नरवाल थे। अध्यक्षता जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा ने की तथा संयोजन बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा का रहा। विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अहलावत रहे। रोहतक के विवेक कुमार ने सेना के सुनील को मात दी। जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के शिवम ने 9 मैक्स के विकास भंडारी को हराया। इसी अकादमी के अनीत ने साई भिवानी के दीपक को परास्त किया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच सोमवीर फौगाट और विजय शर्मा के साथ डॉ. कुलदीप खासा, विकास कुमार, मनजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।



