Breaking NewsGameGohana
एशियन गेम्स में हरियाणा की बेटियों ने जीता सोना, बेटे दिखाएंगे कबड्डी के फाइनल मुकाबले में दम
गोहाना के गांव भैंसवाल की मुस्कान, बिचपड़ी की साक्षी और रिंडाना की पूजा नरवाल के प्रदर्शन से जिले में खुशी की लहर है। परिजनों ने अब जोरशोर से अपनी होनहार बेटियों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, तीनों बेटियों के गांवों में भी जश्न का माहौल है।
गोहाना :- एशियन गेम्स में भारतीय दल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदकों का शतक लगा चुका है। इस कड़ी में कबड्डी की महिला टीम ने भी सुनहरा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है और एशिया में अपनी धाक जमाई है। महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे की टीम को कड़े मुकाबले में 26-25 से मात दी। कबड्डी टीम में सोनीपत की 3 खिलाड़ियों ने भी शानदार योगदान दिया है।
सोनीपत के गांव भैंसवाल की मुस्कान, बिचपड़ी की साक्षी और रिंडाना की पूजा नरवाल के प्रदर्शन से जिले में खुशी की लहर है। परिजनों ने अब जोरशोर से अपनी होनहार बेटियों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, तीनों बेटियों के गांवों में भी जश्न का माहौल है।
इधर, कबड्डी की पुरुष टीम भी जौहर दिखा रही है। फाइनल में इस टीम से स्वर्ण पदक
जीतने की प्रबल उम्मीद हैं। पुरुष टीम में भी सोनीपत के 3 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गांव भैंसवाल के प्रवेश और सुनील व कथूरा के सुरजीत से जिलावासियों को बेहद खास उम्मीद है। टीम ईरान के साथ फाइनल मैच खेल रही है।



