EducationGameGohana

JLN स्कूल की आस्था 400 मीटर की दौड़ में प्रथम तो 200 में द्वितीय रही

गोहाना :- 5 अक्तूबर : हरियाणा शिक्षा विभाग की अंडर-11 आयु वर्ग की जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शहर के जे.एल.एन. स्कूल की छात्रा आस्था ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 4 की इस छात्रा ने400 मीटर की दौड़ में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 200 मीटर की दौड़ में वह द्वितीय स्थान पर रही।स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा के अनुसार सोनीपत की जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताएं वहां के सी.आर. कॉलेज में करवाई गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा गुंजन ने भी भाग लिया। गुंजन 400 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान पर रही। दोनों पदक विजेता बालिकाओं को गुरुवार को स्कूल में सम्मानित किया गया। एम.डी. सुनील शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह-निदेशक राज कुमार ने विजेता छात्राओं के साथ उनकी तैयारी करवाने वाले शिक्षकों-सोनू शर्मा, विजय चौहान और संदीप कुमार को भी सम्मानित किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button