GameGohana

गीता विद्या मंदिर गोहाना में आयोजित तीन दिवसीय 34वीं राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर-17 में हरियाणा विजेता

गोहाना :गुढ़ा रोड स्थित गीता विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय 34वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमानंद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहलवान योगेश्वर दत्त पहुंचे। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
विद्यालय प्राचार्य अश्वनी कुमार ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-11 शिशु वर्ग में हिमाचल विजेता रहा, अंडर-14 बाल वर्ग में हरियाणा व हिमाचल संयुक्त विजेता रहे। अंडर-17 किशोर वर्ग हरियाणा के लड़के व पंजाब की लड़की और अंडर-19 तरुण वर्ग में हिमाचल की लड़कियां व हरियाणा के लड़कों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
थ्रो बॉल अंडर-14 व 17 में गीता विद्या मंदिर गोहाना की टीम प्रथम रही। निर्णायक मंडल की भूमिका में शारीरिक आचार्य जनता चहल, सोमनाथ सैनी और महेश अहलावत रहे। मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ने कहा कि हार जीत की भावना से दूर रहकर देश के गौरव को बढ़ाने के उद्देश्य से खेलें। इस दौरान आचार्य सचिन, आचार्या नीलम, अशोक गर्ग, आचार्य दीपक कपूर कौशिक मौजूद रहे।
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button