गोहाना :- हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र के साथ हुए फुटबॉल मैच में जीत दर्ज की। इस पर हरियाणा की टीम की खिलाड़ी विपांशी के बेहतर प्रदर्शन करने पर पैतृक गांव जागसी में खुशी मनाई गई। फुटबॉल कोच सुरेश पुनिया ने बताया कि जागसी गांव की चार खिलाड़ियों का हरियाणा की फुटबाल टीम में चयन हुआ है।
इनमें विपांशी के अलावा मीनू, शीनू व इंदु शामिल हैं। शनिवार को भुवेश्वनर में हीरो जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत महाराष्ट्र के साथ हुए मैच में विपांशी से सबसे ज्यादा गोल किए, जिससे हरियाण की टीम 14-0 से विजेता बनी।
इससे गांव में खुशी का माहौल है। कोच सुरेश पुनिया ने बताया कि जागसी गांव की चार खिलाड़ियों का हरियाणा की फुटबाल टीम में चयन हुआ है। ग्रामीणों ने विपांशी व अन्य खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजेश सुरा, रणबीर सिवाच, पर्यावरण मित्र प्रदीप सुरा, वीरेंद्र सहरावत, सुमित सुरा, संदीप सुरा आदि मौजूद रहे।



