GameGohana

चीन में होने वाले एशियाड में गोहाना के खानपुर कलां के वीरेंद्र मलिक होंगे इंटरनेशनल रेफरी

गोहाना :-21 सितम्बर : चीन में अगले महीने होने वाले एशियाड में गोहाना के खानपुर कलां गांव के वीरेंद्र मलिक इंटरनेशनल रेफरी होंगे। इंटरनेशनल रेफरी के रूप में उनका चयन भारत ने नहीं, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने किया है। मलिक का बतौर इंटरनेशनल रेफरी यह 62वां टुअर होगा। वह 56 देशों में इंटरनेशनल रेफरी का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन के इंटरनेशनल रेफरी के चयन के मापदंड बड़े सख्त हैं। इसके लिए फेडरेशन के इंस्ट्रक्टर एक रेफरी की 100 बाउट चेक करते हैं। जिस रेफरी की 100 की 100 बाउट का निर्णय सटीक होता है, उसी को इंटरनेशनल रेफरी बनने का अवसर दिया जाता है। वीरेंद्र मलिक 20 साल से इंटरनेशनल रेफरी हैं। वह पहले बार इंटरनेशनल रेफरी के रूप में 2003 में यू. एस. ए. गए थे। 2004 में दक्षिण अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ और उसी साल किर्गिस्तान में सम्पन्न एशियाड में भी मलिक इंटरनेशनल रेफरी थे। 2005 में कनाडा कप तो 2007 में यू.एस.ए. की चैम्पियनशिप में पहुंचे 2008 में पोलैंड, तुर्की और इटली में एक साथ तीन देशों में उन्होंने इंटरनेशनल रेफरी की जिम्मेदारी निभाई। उसके बाद से हर साल वह इंटरनेशनल रेफरी सलेक्ट होते रहे हैं। वीरेंद्र मलिक ने बताया कि चीन के होंग जू शहर में कुश्ती के मुकाबले 4 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक होंगे। वह होंग जू में एक अक्तूबर को जाएंगे जहां से उनकी वापसी 8
अक्तूबर को होगी। इंटरनेशनल रेफरी ने खुलासा किया कि चीन एशियाड में भारत की नुमाइंगी करने वाले 18 महिला-पुरुष पहलवानों में 16 खिलाड़ी अकेले हरियाणा से हैं। हरियाणा में सबसे ज्यादा सोनीपत जिले के पहलवान एशियाड विजेता बनने के लिए प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button