गोहाना :- बरोदा गांव स्थित बाबा गोसाई मंदिर में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल, मेले व भंडारे का आयोजन किया गया। दंगल में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का शुभारंभ बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने बतौर मुख्य अतिथि पहलवानों का हाथ मिलवा कर कराया। इस दंगल में दुबलधन गांव के सोमबीर ने मेहर सिंह अखाड़ा के पहलवान अंशुल को हराकर एक लाख रुपए का प्रथम इनाम जीता।
बरोदा के विक्की मोर ने जसिया के जयदीप को हराकर 51000 रुपए का दूसरा और बरोदा के ही करण ने दिल्ली के साहिल को हराकर 21 हजार रुपए का तीसरा इनाम जीता। आहुलाना बाहरा के प्रधान मलिक राज मलिक, जितेंद्र खासा, वजीर, जगबीर खासा, कोच जगबीर मोर, पहलवान रामकरण, अजीत, रमेश खासा, दीपक खासा, राजेंद्र, सोहन, अशोक, राजबीर आदि मौजूद रहे।



