गोहाना :- पंजाब में आयोजित कुश्ती दंगल में धनाना गांव के पहलवान प्रतीक जाटाना ने भारत कुमार का खिताब जीता। इससे पहले भी प्रतीक खेलो इंडिया खेलो सहित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। कोच रणबीर जाटान ने बताया कि पंजाब के खिजराबाद में 16 सितंबर को भारत केसरी और भारत कुमार का कुश्ती दंगल आयोजित किया गया।
दंगल में 85 किलोग्राम भारवर्ग तक के पहलवानों ने भारत कुमार और इससे अधिक भारवर्ग के पहलवानों ने भारत केसरी के मुकाबले में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान पहलवान प्रतीक ने कुश्ती दंगल के 85 किलोग्राम भारवर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी देकर भारत कुमार का खिताब जीता। प्रतीक बीएसएफ में नियुक्त है। उसने जीरकपुर स्थित गुलजार कुश्ती अखाड़ा से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस पर अखाड़े के संचालक एवं पंजाब कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव आरएस कुंडू, पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त निरीक्षक एवं अखाड़ा समिति के अध्यक्ष हरज्ञान सिंह और प्रतीक के पिता एवं अखाड़े के महासचिव कोच रणबीर सिंह ने उसने आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



