GameGohana

गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ स्कूल में खंड व जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

गोहाना :- बाल भारती विद्यापीठ स्कूल में बुधवार को खंड व जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्या सुमन कौशिक ने खिलाड़ियों को शिक्षा और खेलों को समान महत्व देने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी देव, आदित्य, आयु, देव, कुणाल, आयुष व निशांत ने अलग-अलग भार वर्ग में खंड स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं जिला स्तर पर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में देव व आयु ने स्वर्ण, आदित्य, निशांत व आयुष ने रजत और देव ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी आयु मलिक, देव कौशिक, अभिमन्यु, आयुष व कुणाल नॉर्थ जोन आरई ओपन टैलेंट हंट सब जूनियर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button