HKRN कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी, एक लाख से अधिक को मिलेगा फायदा
नई दरें 1 सिंतबर 2023 से लागू होंगी। अब तीसरी श्रेणी में 10 साल के अनुभव वाले कर्मचारियों का मूल वेतन 20,700 रुपये तक कर दिया गया है, जबकि 10 साल का अनुभव रखने वाले को दूसरी श्रेणी का मूल वेतन 22,000 और प्रथम श्रेणी का 18,100 रुपये कर दिया है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लगे एक लाख से अधिक कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से इन कर्मचारियों के वेतन में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। निगम ने कर्मचारियों की अलग-अलग श्रेणियों से संबंधित वेतनमान को लेकर नई दरें जारी की हैं।
एचकेआरएन कर्मचारियों की वेतन की सूची
केटेगरी-1 के जिलों में वेतन
लेवल 0 से 5 साल 5 से 10 साल 10 साल+
लेवल-1 18,400 20,250 22,100
लेवल-2 21,650 23,850 26,000
लेवल-3 22,300 24,550 26,800
केटेगरी-2 के जिलों में वेतन
लेवल-1 16,250 17,900 19,500
लेवल-2 19,450 21,400 23,350
लेवल-3 20,100 22,150 24,150
केटेगरी-3 के जिलों में वेतन
लेवल-1 15,050 16,600 18,100
लेवल-2 18,300 20,150 22,000
लेवल-3 18,900 20,800 22,700



