गोहाना :- सोनीपत में हुई जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कथूरा ब्लॉक की टीम जीत दर्ज की। टीम ने गोहाना ब्लॉक की टीम को 33-25 अंकों के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को हुआ था। गुरूवार को विधायक इंदूराज नरवाल ने राजकीय स्कूल कथूरा में पहुचंकर विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कथूरा ब्लॉक के कई गांवों में कबड्डी का खेल बहुत लोकप्रिय है।
बच्चे कम आयु से ही कबड्डी खेलना शुरू कर देते हैं। कबड्डी में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दें। खेल उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य कप्तान, नवीन, एसएमएस प्रधान मुकेश, कोच रमेश, पीटीआई दलबीर, रोहताश, ईश्वर, कृष्ण, मनीष, सुनील आदि उपस्थित थे।



