गोहाना :-पानीपत रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल में 28 व 29 अगस्त को आयोजित हुई प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में दून स्कूल के निखिल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस पर उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसके अलावा अंडर-14 आयु वर्ग में मयंक ने तृतीय स्थान हासिल किया। शुक्रवार को स्कूल में पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक राजेश कुमार, उपप्रबंधक विक्रांत व प्राचार्य ज्योति छाबड़ा ने सम्मानित किया। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



