गोहाना :- खानपुर कलां मार्ग स्थित ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय दौड़, कुश्ती और मुक्केबाजी की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीते। स्कूल के कोच संदीप सहराया के अनुसार अजय ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण व 400 मीटर में रजत पदक प्राप्त किए। भूमिक ने 500 मीटर दौड़ में कांस्य, कुश्ती में हैप्पी ने स्वर्ण और अक्षित ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्कूल पहुंचने पर बुधवार को चेयरमैन पंकज जाल व प्राचार्य प्रीति शर्मा ने सम्मानित करते उनके प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



