गोहाना:- जवाहर लाल नेहरू स्कूल में गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में 36 खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। इनमें 21 खिलाड़ी प्रथम, 9 खिलाड़ी द्वितीय और 5 खिलाड़ी तृतीय स्थान पर रहे थे। मुख्य अतिथि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बलराज कौशिक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए खेल सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों को भी महत्व देना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमार, सूरत शर्मा आदि उपस्थित थे।



