DelhiSocial

बीपीएमएस का एक और ‘मील पत्थर’, नौ ‘नक्षत्रों’ को नवरत्न अवार्ड

■   उद्योग, व्यापार, तकनीक विज्ञान व अर्थतंत्र में मचा रहे धूम

■ बिजनेस सेमिनार 3.0 में दिखा नॉलेज शेयरिंग’ के साथ भावनाओं का संगम

गुलशन वर्मा

नई दिल्ली। प्रतिभा को सम्मान, अपनी मिट्टी को मान, भावनाओं को सर्वोच्च अधिमान, राष्ट्रीयता के गौरव गान व हिंदुत्व के स्वाभिमान के लिए समर्पित संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के खजाने में एक और मील पत्थर जुड़ गया है। उद्योग, व्यापार, विज्ञान, तकनोलोजी, अर्थतंत्र में धूम मचाने वाले नौ ‘नक्षत्रों’ को बीपीएमएस ने नवरत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया है। इसके लिए

भिवानी परिवार मैत्री संघ के बिजनेस सेमिनार 3.0 एवं नवरत्न अवार्ड-2023 का भव्य आयोजन हुआ। देश के व्यापार व उद्योग जगत की नामी हस्तियां इस कार्यक्रम में जुटीं। दिग्गजों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नई पीढ़ी को आधुनिकीकरण के बदलावों की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्र में हुआ। प्रथम सत्र को अनुभव सत्र नाम दिया गया। मंच संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं देश-दुनिया के ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन, प्रमोद शर्मा व सुनीता जैन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों का परिचय देते हुए राजेश चेतन ने कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चतात वक्ता के तौर पर नवरत्न अवार्डी 2022 रमेश अग्रवाल, प्रेम कुमार भजनका, पीडी अग्रवाल,नरेंद्र सिंघानिया, महेंद्र अग्रवाल, हंसराज रल्हन ने अपने अनुभवों को साझा किया। इसी सत्र में बिजनेस आईकॉन एडवोकेट जेके मित्तल, स्टेज फाउंडर विनय सिंघल, वन ग्रुप के चेयरमैन सुनील जैन को नवरत्न अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। राजेश चेतन ने बताया कि नवरत्न अवॉर्ड 2023 प्राप्त करने वाले सभी जन आज देश में अपने अपने व्यापार में नई छाप छोड़ रहे हैं और भिवानी का नाम रोशन कर रहे हैं।
द्वितीय सत्र अर्थसत्र के नाम से हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता आईटैग बिजनेस सॉल्यूशन लिमिटेड के निदेशक डा. धनपत राम अग्रवाल ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन से वैश्वीकरण और उसकी चुनौतियों पर नई पीढ़ी को नई दिशा दिखाई। इसी सत्र में नवरत्न अवॉर्ड 2023 से एसपी गोल्डन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नरेंद्र चौहान, कॉन्टिनेंटल मिलकोस इंडिया लिमिटेड के फाउंडर एंड चेयरमैन एस एस अग्रवाल, एमके एप्पस के सीईओ मोहित यादव को सम्मानित किया गया।
तृतीय सत्र नीति सत्र के नाम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता स्पीकर, लेखक, निदेशक सीए अतुल सत्य कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को महाभारत की विदुर नीति की सार्थकता, समकालीन सरोकार, स्वीकार्यता, महत्व, प्रासंगिकता के बारे में अत्यंत प्रभावशाली संबोधन में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कहा कि महाभारत की विदुर नीति सभी को यह सिखाती है कि कैसे सही और न्यायिक तरीके से जीवन के मुद्दों का सामना करना चाहिए। विदुर नीति में विचारशीलता, नैतिकता और समझदारी के महत्व को उजागर किया गया है।
इस सत्र में बिजनेस आईकॉन एटलस समूह के चेयरमैन सुशील गुप्ता, फॉर्चून मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एम डी मनोज गुप्ता, पंडित राम निवास भागमल रामस्वरूप पप्पू को नवरत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्था के पूर्व प्रधान नवल किशोर गोयल एवं गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, महादेव जिंदल, नत्थूराम जैन,श्रीमती मीनाक्षी गर्ग, श्रीमती पूजा बंसल,पवन मोड़ा, विनय सिंघल, मनीष गोयल, हंसराज रल्हण, गोबिंदराम बंसल, सुनील बंसल, संजय जैन, सचिन मेहता, रमेश गोयल, वरुण मित्तल, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, क्षितिज मित्तल, सांवरमल गोयल, अमर दीप सिंघल, नवीन जयहिंद, श्रीमती सुनीता जैन, राघव जैन, कपिल बगडिय़ा, सुनील जैन, राजीव सहगल का विशेष योगदान रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button