गोहाना :- सोनीपत में हुई जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में जवाहर लाल नेहरू स्कूल के डीपीई विजय चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप का आयोजन 13 अगस्त को हुआ। डीपीई विजय चौहान पतंजलि योग समिति के भी सदस्य हैं।
सोमवार को समिति के सदस्यों ने योग प्रशिक्षक विजय चौहान को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उसने सीनियर वर्ग में भाग लिया था। बेहतर प्रदर्शन कर उसने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर उसका चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है।



